आसनसोल : पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह 29 से

आसनसोल : आर्य समाज आसनसोल एवं आर्य समाज संचालित स्कूलों डीएवी स्कूल, दयानंद विधालय एवं आर्य कन्या उच्च विधालय का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह 2019 का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक दयानंद विधालय परिसर स्थित महर्षि दयानंद भवन में किया जायेगा. आर्य समाज (आसनसोल) के प्रधान जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि 29 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 4:31 AM

आसनसोल : आर्य समाज आसनसोल एवं आर्य समाज संचालित स्कूलों डीएवी स्कूल, दयानंद विधालय एवं आर्य कन्या उच्च विधालय का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह 2019 का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक दयानंद विधालय परिसर स्थित महर्षि दयानंद भवन में किया जायेगा.

आर्य समाज (आसनसोल) के प्रधान जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि 29 जनवरी को मुर्गासोल स्थित आर्यकन्या उच्च विधालय परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. 30 जनवरी को दयानंद विधालय के ए ब्लॉक में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान प्रदर्शनी एवं आर्य कन्या उच्च् विधालय की छात्राओं द्वारा आयोजित फूड फेयर का उदघाटन तीनों विधालयों के स्कूल कमेटी के अध्यक्ष करेंगे.

31 जनवरी को दयानंद विधालय के छात्रों का शैक्षणिक तथा वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. एक फरवरी को डीएवी एचएस स्कूल के छात्रों का शैक्षणिक व वार्षिक क्रीडोत्सव का पुरस्कार वितरण व दो फरवरी को आर्य कन्या उच्च विधालय की छात्राओं का शैक्षणिक व वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य स्टूडेंटस में नैतिक मूल्य, चरित्र निर्माण, संस्कार निर्माण व उच्च कोटी का दायित्ववान नागरिक बनाना है. आर्य समाज आसनसोल के कार्यकारी प्रधान मनोज केडिया, डीएवी स्कूल के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version