आसनसोल : गणतंत्र दिवस पर रेल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ी

आसनसोल : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आसनसोल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी है. आसनसोल स्टेशन के भीतर एवं बाहरी परिसर पर पर्याप्त आरपीएफ सुरक्षा बलों एवं महिला बलों की तैनाती एवं सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैँ. स्टेशन परिसर के सौ मीटर के दायरे तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2019 1:14 AM

आसनसोल : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आसनसोल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गयी है. आसनसोल स्टेशन के भीतर एवं बाहरी परिसर पर पर्याप्त आरपीएफ सुरक्षा बलों एवं महिला बलों की तैनाती एवं सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैँ. स्टेशन परिसर के सौ मीटर के दायरे तक किसी भी दोपहिया वाहन के पार्किंग पर सख्त मनाही लगा दी गयी है.

स्टेशन के अंदर एवं प्लेटफार्मों पर यात्री गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरे से कडी नजरदारी रखी जा रही है. आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए यात्री सुरक्षा को केंद्र कर कई इंतजाम किये गये हैँ.

आसनसोल स्टेशन में डॉग स्क्वायड, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट, सीआईबी की टीम को सुरक्षा संबंधी विशेष निर्देश दिये गये हैँ. स्टेशन परिसर, टिकट बुकिंग काउंटर, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, पार्सल कार्यालय एवं स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड पर वाहनों की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड टीम ट्रेनों में सामानों की जांच कर रही है. संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है.

डॉ झा ने कहा कि यात्री एवं सामान की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. आसनसोल सहित सभी स्टेशनों पर आरपीएफ बलों को अलर्ट रखा गया है. ट्रेन स्कॉर्ट पार्टी की भी संख्या बढा दी गयी है. दूरगामी ट्रेनों में यात्री सुरक्षा को लेकर कड़े एहतियात बरते जा रहे हैँ. एएसआई (वेस्ट पोस्ट) पीके राव, एएसआई (सीआइबी) रमेश कुमार, डॉग स्क्वायड के हेड कांस्टेबल डीसी महतो, ए रजक, बम निरोधक दस्ते के केके यादव, कांस्टेबल एके बर्णवाल आदि ने अभियान चलाया.

Next Article

Exit mobile version