बर्नपुर : सेल स्थापना दिवस पर सीआइएसएफ के सहयोग से गोल्डेन जुबली मैराथन

बर्नपुर : सेल की स्थापना दिवस तथा सीआईएसएफ के गोल्डेन जुबली वर्ष पर आईएसपी के स्पोटर्स एंड रिक्रिएशन विभाग ने सीआईएसएफ (बर्नपुर) ईकाई के सहयोग से गुरूवार को बर्नपुर स्टेडियम से फाउंडेशन दिवस दौड़ तथा गोल्डेन जुबली मैराथन का संयुक्त आयोजन किया. चार ग्रुप में 523 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया. जिसमें पूर्व कर्मी, कर्मी, सीआईएसएफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2019 12:51 AM
बर्नपुर : सेल की स्थापना दिवस तथा सीआईएसएफ के गोल्डेन जुबली वर्ष पर आईएसपी के स्पोटर्स एंड रिक्रिएशन विभाग ने सीआईएसएफ (बर्नपुर) ईकाई के सहयोग से गुरूवार को बर्नपुर स्टेडियम से फाउंडेशन दिवस दौड़ तथा गोल्डेन जुबली मैराथन का संयुक्त आयोजन किया. चार ग्रुप में 523 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया.
जिसमें पूर्व कर्मी, कर्मी, सीआईएसएफ के जवान, स्कूली स्टूडेंट्स आदि शामिल थे. आईएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अनिर्वाण दासगुप्ता ने झंडा दिखाकर धावको को रवाना किया. श्री दासगुप्ता ने भी फाउंडेशन दिवस पर अधिकारियो के साथ साथ दौड में हिस्सा लिया. जिसमें ईडी (एमएम) एसपी सिन्हा, ईडी (पीएंडए) सीएस सिन्हा, ईडी (प्रोजेक्ट) एके दासगुप्ता, ईडी (वर्क्स) वकील सिंह, ईडी (ऑपरेशन) एके सिंह, जीएम (टीएस) अनूप कुमार, डीजीएम (टीएस) अनुपम राय, डीजीएम (पीआरओ) भाष्कर कुमार, डीआईजी दीपक वर्मा, उप कमाडेंट प्रभु राम, सहायक कमांडेट असीम बनर्जी, इजहार अहमद आदि उपस्थित थे.
ग्रुप ए की छह केटेगरी, ग्रुप बी की दो केटेगरी, सी ग्रुप की तीन केटेगरी, तथा ग्रुप डी की दो केटेगरी के प्रथम दस प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया. सेल स्थापना दिवस पर 80 अधिकारियो तथा 21 कर्मचारियो को एक्सलेंस अवार्ड दिया गया.
दिपानिता सब पेयेछेर आसर के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें योगा, बांग्ला लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, पुरूलिया लाल गढे लाल माटी नृत्य, गुजराती दांउयसा, पंजाबी भांगड़ा, असमिया बीहु नृत्य आदि शामिल थे. बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल (एचएस), बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल (एचएस) तथा बीआरएस के नन्हे बच्चो की फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता हुई.
संचालन (एलएंडएच व स्पोटर्स विभाग) के सीनियर मैनेजर प्रदीप कुमार ने किया. सीईओ श्री दासगुप्ता ने कहा कि सेल परिवार के सभी सदस्यो को स्थापना दिवस का अभिनंदन किया. उन्होने कहा कि 24 जनवरी,1973 को दुर्गापुर, भिलाई तथा राउरकेला ईकाई को जोड़ कर सेल का गठन किया गया. राउरकेला तथा भिलाई में ब्लास्ट फर्नेस बनने के बाद दुर्गापुर में ब्लॉस्ट फर्नेस का निर्माण किया गया. सीआईएसएफ ने देश की औद्योगिक ईकाईयो की सुरक्षा के साथ साथ सेल की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रखी है.
सीआईएसएफ ने बर्नपुर में समाजिक सुरक्षा का दायित्व के तहत फायर सर्विस अच्छा कार्य किया है. संयंत्र के उत्पादन क्षमता को बढाने के लिये सभी कर्मचारियो तथा अधिकारियो का सहयोग चाहिए. प्रत्येक वर्ष सेल बेहत्तरीन कार्यो के लिये एक्सलेंस अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष एक्सलेंस कार्य के लिये पुरस्कृत किया जायेगा.
डीआईजी श्री वर्मा ने कहा कि महारत्न की उन्नति में सीआईएसएफ का अहम योगदान है. 50 वर्ष पूर्व सीआईएसएफ का गठन तीन हजार जवानो को लेकर बल का गठन किया गया था. जिसकी संख्या आज डेढ लाख हो चुकी है. जो देश की 309 ईकाईयो की सुरक्षा कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version