पानागढ़ : जर्जर कैनल ब्रिज बन सकता है हादसे का कारण

पानागढ़ : कांकसा ग्राम पंचायत अंतर्गत पानागढ़ बाजार ऑफिसपाड़ा (मस्जिद रोड) से गुजरनेवाली सड़क में स्थित कैनल पर बना लोहे का ब्रिज बदहाल होने के कारण पैदल तथा साइकिल सवारों के लिए हादसे को आमंत्रित कर रहा है. आवागमन करते समय ग्रामीण हमेशा आतंकित रहते हैं. पंचायत सदस्य लालटू चटर्जी ने कहा कि ब्रिज जर्जर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2019 12:46 AM

पानागढ़ : कांकसा ग्राम पंचायत अंतर्गत पानागढ़ बाजार ऑफिसपाड़ा (मस्जिद रोड) से गुजरनेवाली सड़क में स्थित कैनल पर बना लोहे का ब्रिज बदहाल होने के कारण पैदल तथा साइकिल सवारों के लिए हादसे को आमंत्रित कर रहा है.

आवागमन करते समय ग्रामीण हमेशा आतंकित रहते हैं. पंचायत सदस्य लालटू चटर्जी ने कहा कि ब्रिज जर्जर हो गया है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ब्रिज के ज्वाइंट पर गैप होने तथा ब्रिज के कंपन भड़ने से यह स्थिति बनी है.

उन्होंने कहा कि इसकी शीघ्र मरम्मत की जरूरत है. कांकसा से पानागढ़ बाजार के बीच प्रतिदिन हजारों लोग इससे आवागमन करते हैं. पैदल तथा साइकिल सवारों को काफी सुविधा होती है.

Next Article

Exit mobile version