बांकुड़ा : बांकुड़ा जिप के मेंटर अरुप चक्रवर्ती सम्मानित, रैली

बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती को जिला परिषद का मेंटर बनाये जाने पर जिला परिषद ने गुरूवार को विशेष समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया. जिला परिषद अध्यक्ष मृत्युंजय मुर्मू, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष शिवाजी बंदोपाद्याय आदि उपस्थित थे. जिला परिषद ऑडिटोरियम में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2019 12:43 AM

बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरुप चक्रवर्ती को जिला परिषद का मेंटर बनाये जाने पर जिला परिषद ने गुरूवार को विशेष समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया.

जिला परिषद अध्यक्ष मृत्युंजय मुर्मू, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप अग्रवाल, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष शिवाजी बंदोपाद्याय आदि उपस्थित थे. जिला परिषद ऑडिटोरियम में समारोह से पहले विशाल रैली निकाली गई.

जो कॉलेज मोड़ होकर जिलापरिषद कार्यालय परिसर में पहुंची. श्री चक्रवर्त्ती ने कहा कि पहले जिला परिषद का कोई गार्जियन नहीं थआ. गार्जियन के रूप में मेंटर पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ऐसा संभव हुआ है. जिला परिषद के अध्यक्ष के रूप में पांच वर्षो का अनुभव विकास कार्य में काम आयेगा.
नदिया, हावड़ा, पश्चिम बर्दवान जिलों की जिला परिषद में भी मेंटर पद सृजित किया गया है. को-मेंटर पद पर आशुतोष मुखोपाध्याय को मनोनीत किया गया है. अध्यक्ष श्री मुर्मू ने कहा कि अरुप दा का अनुभव जिला परिषद के उन्नयन के लिए कारगर होगा.

Next Article

Exit mobile version