खुले में शौच करने वाले से वसूला गया जुर्माना, आदत नहीं सुधरी तो सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ सकता है

हल्दिया : घर में शौचालय रहने पर भी कई ऐसे लोग हैं, जो खुले में शौच करने की आदत को नहीं बदल सके हैं. प्रचार कार्य से भी वह नहीं संभले हैं. खेजुरी 2 ब्लॉक प्रशासन ने खुले में शौच करनेवालों से अब स्पॉट फाइन वसूलना शुरू कर दिया है. इसपर भी यदि दोषियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2018 6:53 AM
हल्दिया : घर में शौचालय रहने पर भी कई ऐसे लोग हैं, जो खुले में शौच करने की आदत को नहीं बदल सके हैं. प्रचार कार्य से भी वह नहीं संभले हैं. खेजुरी 2 ब्लॉक प्रशासन ने खुले में शौच करनेवालों से अब स्पॉट फाइन वसूलना शुरू कर दिया है. इसपर भी यदि दोषियों ने आदत नहीं बदली, तो सरकारी सुविधाओं से उन्हें वंचित रहना पड़ सकता है.
निर्मल खेजुरी बनाने के लक्ष्य से ब्लॉक के 100 फीसदी परिवारों को शौचालय की सुविधा देने का लक्ष्य प्रशासन ने निर्धारित किया है. खुद बीडीओ रमाल सिंह बिर्दी खेत खलिहान में घूम-घूम कर खुले में शौच करने से क्या समस्या हो सकती है, इसके बारे में लोगों को जागरूक करना शुरू किया था. बावजूद इसके कई लोगों ने अपनी आदत नहीं बदली थी.
शनिवार को ब्लॉक के जनका में ऐसे ही एक व्यक्ति को खुले में शौच करनेवाले को रंगे हाथों पकड़ कर उससे 200 रुपये का स्पॉट फाइन बीडीओ ने लिया. आरोपी की तस्वीर भी सोशल मीडिया में पोस्ट की गयी, ताकि फिर कोई ऐसा काम न करे.
अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
इधर, इलाके में अवैध शराब के खिलाफ भी प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है. शनिवार को आबकारी विभाग के कर्मचारियों को लेकर बीडीओ ने खुद ही विद्यापीठ इलाके में अभियान चलाकर लाखों रुपये की देशी व विदेशी शराब बरामद की. दो ठेका मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. कांथी के एसडीओ शुभमय भट्टाचार्य ने कहा कि प्रशासन का अभियान जारी रहेगा.