पूर्व सांसद आर सी सिंह, पूर्व सांसद वंशगोपाल ने किया नेतृत्व

राज्य की तृणमूल सरकार पर केंद्र से परोक्ष गठबंधन करने का आरोप दिहाड़ी मजदूरों का न्यूनत्तम वेतन 18 हजार हो : श्री िसंह सीएमएस : (एटक) महासचिव सह पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली गयी थी. वे शांतिपूर्ण एसडीओ के पास जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उनको बेरिकेट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2018 3:41 AM

राज्य की तृणमूल सरकार पर केंद्र से परोक्ष गठबंधन करने का आरोप

दिहाड़ी मजदूरों का न्यूनत्तम वेतन 18 हजार हो : श्री िसंह
सीएमएस : (एटक) महासचिव सह पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकाली गयी थी. वे शांतिपूर्ण एसडीओ के पास जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उनको बेरिकेट पर बेरिकेट कर रोकने का प्रयास किया. जिसे तोड़ कर एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. उन्होने कहा कि दिहाड़ी मजदूरो का न्यूनत्तम वेतन 18 हजार रूपये किया जाये. एएसपी, डीपीएल, डीसीएल, डीटीपीएस, एफएसएनएल तथा बर्न स्टैंडर्ड कारखाना की रक्षा के लिए आंदोलन करना हो रहा है. चितरंजन रेल कारखाना को बंद होने से बचाना है. कोयलांचल में कोलियरी को बंद होने से बचाना है. प्रस्तावित एफआरडीआई बिल रद्द किया जाये.

Next Article

Exit mobile version