धर्म और जाति के नाम पर बांटनेवालों से सावधान रहने की जरूरत

पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा िक दंगा फैलाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार से बचकर रहने की जरूरत है. राज्य में अराजकता फैलाने वालों को राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी. धर्म और जाति के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. राज्य का विभाजन करने वालों को खदेड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 7:52 AM
पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा िक दंगा फैलाने वाली केंद्र की भाजपा सरकार से बचकर रहने की जरूरत है. राज्य में अराजकता फैलाने वालों को राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी. धर्म और जाति के नाम पर बांटने वालों से सावधान रहने की जरूरत है.
राज्य का विभाजन करने वालों को खदेड़ कर भगाना होगा. बंगाल की मिट्टी का बंटवारा नहीं होने दिया जायेगा. वे सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बनकाटी अंचल स्थित रघुनाथपुर में सरकारी समारोह को संबोधित कर रही थीं. मंच से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद उन्होंने भाजपा पर टिप्पणी करते हुये कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास में रोड़ा बन रही है. बंगाल के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
उन्होंने कहा िक आपदा के समय केंद्र सरकार मुआवजा नहीं दे रही है जबकि बिहार में बाढ़ आने पर मुआवजा दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीरभूम तृणमूल जिला पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि भाजपा नेताओं की तरह गलत भाषा में बयानबाजी और धमकी देना बंद करें. उन्होंने अनुव्रत मंडल को साफ तौर पर सावधान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का चौतरफा विकास हो रहा है. वामफ्रंट सरकार के लिये कर्ज का सूद आज तक तृणमूल सरकार को चुकाना पड़ रहा है. उन्होंने कांकसा, अजय नदी पर जल्द ही सेतु निमार्ण का काम चालू करने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा िक रानीगंज नुनिया सेतु का भी जल्दी निर्माण किया जायेगा.
दुर्गापुर सिटी सेंटर में पेयजल व्यवस्था को और सुचारू किया जायेगा. गर्भवती महिलाओं के लिये मातृयान नाम से नि:शुल्क एंबुलेंस परिसेवा शुरू की जायेगी. कृषि भूमि पर अब कोई भी कर कृषकों को नहीं देना पड़ेगा. आइटीआई, पॉलिटेक्निक आदि कॉलेजों का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिये पूंजीपतियों तथा उद्योग पतियों को राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी.
छह हजार से ज्यादा स्मॉल इंडस्ट्रीज का विकास किया जायेगा. अंडाल हवाईअड्डे से पुन: विमान परिसेवा चालू की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी नदी के किनारे मौजूद बाढ़ग्रस्त इलाकों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. इससे 30 लाख कृषकों व भूमि मालिकों को लाभ मिलेगा. अलचिकी भाषा की पढ़ाई को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय बनाने का आश्वासन दिया. बीच-बीच में उन्होंने संथाली भाषा में अपने वक्तव्य रखें. उन्होंने कहा कि कन्याश्री योजना जाति, धर्म देखकर नहीं लागू की गयी है.
70 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को साइकिलें दी गई हैं. अब तक सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क परिसेवा को और सुचारू ढंग से अत्याधुनिक किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने राज्य के 57 लाख आदिवासी युवक-युवतियों के लिये स्कॉलरशिप, राज्य के दो लाख लोक कलाकारों को एक हजार रुपये ₹1000 भत्ता बढ़ाने की बात कही. आसनसोल में 17 पेयजल परियोजना चालू करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version