रानीगंज की लचर ट्रैफिक व्यवस्था में हो सुधार

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रानीगंज शहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को चेंबर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें चेंबर अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया, प्रवक्ता कन्हैया सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान, संदीप भालोटिया, ओम केजरीवाल, उज्जवल मंडल, बलराम राय तथा प्रदीप बाजोरिया उपस्थित थे. प्रवक्ता कन्हैया सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 5:52 AM

रानीगंज : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रानीगंज शहर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को चेंबर कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें चेंबर अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजोरिया, प्रवक्ता कन्हैया सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान, संदीप भालोटिया, ओम केजरीवाल, उज्जवल मंडल, बलराम राय तथा प्रदीप बाजोरिया उपस्थित थे.

प्रवक्ता कन्हैया सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण रानीगंज में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. मारवाड़ीपट्टी, शिव मंदिर, सीआर रोड, बड़ाबाजार में सड़क के दोनों किनारे हॉकरों के अतिक्रमण तथा जहां-तहां टोटो खड़े िकये जाने से शहरवासियों को रोजाना ही जाम की विकट समस्या से गुजरनी पड़ती है. उन्होंने कहा िक रानीगंज में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के िलये जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे. रानीगंज में कई ऐसे स्थान है,
जहां कूड़ा-कचरा सड़कों पर पसरा रहता है. ऐसे स्थानों में डस्टबिन की व्यवस्था करनी होगी. जहां डस्टबिन रखे गये हैं, वहां उनकी नियमित सफाई नहीं की जाती है. इस कारण जानवर उसे उठाकर रोड पर ले आते हैं. इससे गंदगी सड़क पर पसर जाती है. गायों को भी प्लास्टिक खाते हुये देखा जाता है. श्री सिंह ने रानीगंज के विभिन्न तालाबों की सफाई की मांग की. विद्यालय तथा अस्पताल के सामने से गुजरने वाले वाहन तेज आवाज में हॉर्न बजाते हैं. इससे मरीजों तथा आम आदमी को परेशानी होती है.
उन्होंने कहा िक रानीगंज में बीएसएनएल सेवा बदहाल है. विद्युत सेवा भी बेहाल है. रोजाना पांच से छह घंटे लोडशेडिंग रहती है. इसके अलावा मारवाड़ीपट्टी, बड़ाबाजार की सड़कों की अवस्था अत्यंत दयनीय है. इन सड़कों की मरम्मत अति शीघ्र होनी चाहिये. उन्होंने बताया कि इन मांगों से चेंबर ऑफ कॉमर्स शीघ्र ही आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर अवगत करायेगा तथा समस्या के समाधान की मांग करेगा.
दूसरी ओर, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारधा ने कहा िक समस्याओं को लेकर पत्र लिखना समाधान नहीं है. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स विभिन्न स्थानों की समस्याओं को चिन्हित करें ताकि उन्हें दूर किया जा सके.
शहर की समस्याओं के समाधान को मेयर को पत्र लिखेगा चेंबर
जगह-जगह लगे डस्टबीनों की नियमित सफाई की मांग
टेलीफोन, बिजली सेवा का हाल बेहाल
अतिशीघ्र जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग

Next Article

Exit mobile version