Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, शेख शाहजहां को ईडी व सीबीआई ने नहीं पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने उत्तम सरदार शिबू हाजरा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, शिबू हाजरा की गिरफ्तारी को 15 दिन हो गये हैं. सीबीआई ने हिरासत की मांग नहीं की.

By Shinki Singh | March 20, 2024 6:28 PM

पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की घटना के बाद बुधवार को पहली बार तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) बशीरहाट पहुंचे. राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुके संदेशखाली मुद्दे उठाते हुए अभिषेक बनर्जी ने इस दौरान जमकर भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीबीआई को घेरते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शेख शाहजहां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है. शिबू हाजरा, उत्तम सरदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है लेकिन अभी तक उन्हें सीबीआई हिरासत में क्यों नहीं लिया गया .

भाजपा का मकसद महिलाओं की रक्षा करना नहीं, बल्कि लोगों को गुमराह करना

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलते ही आरोपियों को जेल में डाल दिया था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा का मकसद महिलाओं की रक्षा करना नहीं, बल्कि लोगों को गुमराह करना और तृणमूल के संगठन को कमजोर करना है. श्री बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ दुर्व्यवहार या अन्य प्रकार की शिकायत मिलती है तो हम किसी को रियायत नहीं देते हैं. अभिषेक ने सवाल उठाया कि शिबू हाजरा, उत्तम सरदार, जिनके खिलाफ संदेशखाली में महिलाओं ने हिंसा का आरोप लगाया गया था, उन्हें सीबीआई हिरासत में क्यों नहीं लिया जा रहा है ? अभिषेक यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिनके खिलाफ आरोप लगे हमें कार्रवाई की भले ही वह अपने दल के ही क्यों ना हो.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिय मल्लिक को मंत्री पद से हटाने जैसी कड़ी कार्रवाई तृणमूल ने किया

सिर्फ शाहजहां ही नहीं, सुदीप्त सेन को भी राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिय मल्लिक को मंत्री पद से हटाने जैसी कड़ी कार्रवाई तृणमूल ने ही किया है. लेकिन सीपीएम इतने दिनों सत्ता में थी लेकिन क्या कोई गिरफ्तार हुआ 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है, कई मामले हुए लेकिन कोई मंत्री गिरफ्तार हुआ क्या, नहीं ? अन्य पार्टियों के लोग ऐसा नहीं करते हैं, उन्होंने दावा किया कि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं को जेल में नहीं डालता.

पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने आवास में गिरकर घायल, अस्पताल में हुआ इलाज

Next Article

Exit mobile version