दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे युवक की डूबने से हो गयी मौत

दो दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय संतुलन बिगड़ने से एक युवक नदी में डूब गया. घटना नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित छापातला घाट पर गुरुवार दोपहर की है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 2:49 AM

कोलकाता. दो दोस्तों के साथ गंगा में नहाते समय संतुलन बिगड़ने से एक युवक नदी में डूब गया. घटना नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित छापातला घाट पर गुरुवार दोपहर की है. लोगों से खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस के साथ डीएमजी की टीम वहां पहुंची. काफी कोशिश करने के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया. उसे तुरंत कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम अनिमेष अलू (21) बताया गया है. वह मानिकतला थाना क्षेत्र स्थित कैनल ईस्ट रोड का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को आसपास में मौजूद लोगों ने बताया कि अनिमेष गुरुवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ छापातला गंगाघाट पर नहा रहा था. पता चला कि अचानक ही वह गहरे पानी में चला गया और ऐसा होने के चलते वह डूब गया. पुलिस टीम मृतक के दोस्तों से से भी पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version