पाटुली : तृणमूल के दो गुट आपस में उलझे, पार्षद जख्मी

पाटुली इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच वार्ड ऑफिस को लेकर विवाद हो गया. घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 110 की है. वहां तृणमूल पार्षद स्वराज मंडल ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:42 PM

कोलकाता.

पाटुली इलाके में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच वार्ड ऑफिस को लेकर विवाद हो गया. घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 110 की है. वहां तृणमूल पार्षद स्वराज मंडल ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है. पार्षद का आरोप है कि घटना के पीछे उसी वार्ड के एक अन्य तृणमूल गुट का हाथ है. आरोप है कि मारपीट में पार्षद का कान फट गया. उन्होंने घटना को लेकर पाटुली थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

आरोप है कि मंगलवार की रात को जब स्वराज ऑफिस पहुंचे, तो तृणमूल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऑफिस में बैठने से रोक दिया. कुछ अलग गुट के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली-गलौज की, जिससे विवाद और बढ़ गया. फिर दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. आरोप है कि दूसरे गुट के लोगों ने स्वराज के चेहरे पर मुक्का मारा, जिसके कारण उनका कान फट गया.

पार्षद को रक्तरंजित हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने पाटुली थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है