बीएसएफ ने आठ बांग्लादेशियों को पकड़ा

बालूरघाट. बीएसएफ की 199वीं बटालियन ने एक बोलेरो गाड़ी को रोककर उसमें सवार आठ बांग्लादेशियों समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया. इन सभी को मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला अदालत में पेश किया गया. बालूरघाट थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे बोलेरो गाड़ी को बीएसएफ ने रोका. इसमें आठ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2017 8:10 AM
बालूरघाट. बीएसएफ की 199वीं बटालियन ने एक बोलेरो गाड़ी को रोककर उसमें सवार आठ बांग्लादेशियों समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया. इन सभी को मंगलवार को दक्षिण दिनाजपुर जिला अदालत में पेश किया गया. बालूरघाट थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे बोलेरो गाड़ी को बीएसएफ ने रोका. इसमें आठ बांग्लादेशी सवार थे. इनमें एक पुरुष, दो महिलाएं और पांच बच्चे थे. बांग्लादेश के बगुड़ा जिले के रहनेवाले इन लोगों के एक रिश्तेदार का घर नदिया जिले में है.

इन के साथ मालदा के रहनेवाले एक गाड़ी चालक व दलाल को भी गिरफ्तार किया गया. यह बांग्लादेशी परिवार नदिया में अपने रिश्तेदार के घर अवैध रूप से आया था. सोमवार रात को ये लोग एक दलाल के माध्यम से हिली होकर वापस बांग्लादेश लौट रहे थे. इसी दौरान बीएसएफ ने इन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने दलाल और गाड़ी चालक को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में मांगा है.

Next Article

Exit mobile version