बंगाली टीवी अभिनेत्री फंदे से झूलती मिली, आत्‍महत्‍या का संदेह

कोलकाता : बंगाली टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री दिशा गांगुली को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर आज सुबह फंदे से झूलता पाया गया. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है.... पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीया अभिनेत्री ने महानगर के दक्षिणी इलाके के पर्नश्री स्थित अपने आवास पर कथित रुप से फांसी लगाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 12:45 PM

कोलकाता : बंगाली टीवी धारावाहिक की अभिनेत्री दिशा गांगुली को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पर आज सुबह फंदे से झूलता पाया गया. पुलिस को संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीया अभिनेत्री ने महानगर के दक्षिणी इलाके के पर्नश्री स्थित अपने आवास पर कथित रुप से फांसी लगाकर जान दे दी. साथ ही पुलिस ने आगे बताया कि इसमें किसी गडबडी की आशंका नहीं है और किसी ने भी अभी तक शिकायत नहीं की है.

पुलिस ने कहा,’ अभिनेत्री अपने शयनकक्ष में पंखे से लटकती पाई गई और समझा जाता है कि उन्होंने दुपट्टे का फंदा बना लिया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उनके पुरुष मित्र ने दरवाजा तोडा और शव को नीचे उतारा.’ दिशा ने ‘कनकांजलि’ जैसे लोकप्रिय बंगाली धारावाहिकों में काम किया है.