West Bengal News: एयरपोर्ट पर बिना एसी, पानी व भोजन के फ्लाइट में चार घंटे तक फंसे रहे 160 यात्री

West Bengal News: आखिर में आधी रात 12:36 बजे विमान ने उड़ान भरी और देर रात 1:30 बजे ढाका एयरपोर्ट पर लैंड किया. यात्रियों का आरोप है कि चार घंटे तक विमान का एसी बंद रहा. भोजन-पानी तक नहीं मिला. विमान में बुजुर्ग और बच्चे भी थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 10:42 PM

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ढाका जाने वाले एक विमान में 160 यात्री सोमवार रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक फंसेे रहे. इन चार घंटों के दौरान उन्हें एसी, पानी और भोजन की भी सुविधा नहीं मिली. इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

आधी रात के बाद विमान ने भरी उड़ान

आखिर में आधी रात 12:36 बजे विमान ने उड़ान भरी और देर रात 1:30 बजे ढाका एयरपोर्ट पर लैंड किया. यात्रियों का आरोप है कि चार घंटे तक विमान का एसी बंद रहा. भोजन-पानी तक नहीं मिला. विमान में बुजुर्ग और बच्चे भी थे.

8:35 बजे विमान को भरना था उड़ान

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी विमान बीजी 396 कोलकाता एयरपोर्ट से अपने निर्धारित समय रात 8:35 बजे उड़ान भरने वाला था. लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान नहीं भर सका. एक घंटे बाद फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार हुई, लेकिन रन-वे पर पहुंचते ही फिर रोक दिया गया.

फिर आयी विमान में तकनीकी गड़बड़ी

पायलट ने घोषणा की कि विमान में फिर तकनीकी गड़बड़ी आयी है, जिस कारण उड़ान भरने में देरी होगी. इसके बाद विमान को पार्किंग-वे एरिया में ले जाया गया. कुल चार घंटे तक यात्री अंदर ही फंसे रहे. बताया जा रहा है कि ग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी की अनुपलब्धता के कारण विमान का एयर कंडीशन सिस्टम काम नहीं कर रहा था. इस कारण एसी बंद हो गयी थी.

अस्वस्थ महसूस करने लगे कई यात्री

कई यात्री खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगे, जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. कई यात्रियों ने विमान से उतारने और फिर मरम्मत करने का अनुरोध किया. आरोप है कि यात्रियों की मांग पर विमानन कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. एक यात्री ने बताया कि उन्हें पानी-भोजन तक नहीं दिया गया, जिससे और परेशानी हुई.

160 यात्री सकुशल 1:30 बजे ढाका पहुंचा

इस संबंध में कोलकाता एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी ठीक होने के बाद रात 12:36 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी और उसमें सवार सभी 160 यात्री सकुशल रात 1:30 बजे ढाका एयरपोर्ट पहुंच गये. वहीं, इस मामले की जांच का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version