सियालदह स्टेशन के निकट 850 ग्राम सोने के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

कोलकाता : पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने गुप्त अभियान चला कर सियालदह स्टेशन के पास से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लियाकत हुसैन (44), कमरूल हसन (44) और अली अकबर (42) हैं. इन लोगों के पास से 850 ग्राम सोने की बिस्कुट, पासपोर्ट व बांग्लादेशी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2019 1:48 AM

कोलकाता : पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने गुप्त अभियान चला कर सियालदह स्टेशन के पास से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम लियाकत हुसैन (44), कमरूल हसन (44) और अली अकबर (42) हैं.

इन लोगों के पास से 850 ग्राम सोने की बिस्कुट, पासपोर्ट व बांग्लादेशी टाका जब्त हुए हैं. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक ये लोग व्यापारिक वीजा लेकर गेदे बार्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किये थे. इसके बाद ये लोग वहां से सियालदह स्टेशन पहुंचे. तभी खबर मिलने पर तीनों की तलाशी ली गयी, इस दौरान उनके पास से सोने के बिस्कुट जब्त किये गये. वे क्या करने कोलकाता आये थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version