फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को 26 तक पीसी

बांसद्रोणी इलाके में किराये के एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को लालबाजार साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 1:14 AM

– एक महिला को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश

कोलकाता.

बांसद्रोणी इलाके में किराये के एक ठिकाने पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को लालबाजार साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बुधवार को सभी आरोपियों को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर 13 आरोपियों को 26 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. एक महिला सदस्य को 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य अवैध तरीके से कॉल सेंटर खोल कर प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को फोन करते थे. इसके बाद वे ग्राहकों से कहते थे कि ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए उन्हें इनाम देने के लिए चुना गया है. अलग-अलग ग्राहकों को रेफ्रिजरेटर, एसी या कोई अन्य महंगा उपकरण दिये जाने का लालच देकर ग्राहकों से कहा जाता है कि अगर वे थोड़ी-सी रकम देकर इस उपहार के लिए अपने नाम का पंजीकरण करेंगे, तो उन्हें इनाम मिलेगा. इस तरह से इनाम का लालच देकर अलग-अलग लोगों से ठगी का सिलसिला चला रहे थे. पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version