पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से दो JMB आतंकवादी गिरफ्तार

कोलकाता : पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन पश्चिम बंगाल से जेएमबी के दो आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुर्शिदाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया.... गिरफ्तार किये गये दोनों जमात-उल-मुजाहिदीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 9:31 AM

कोलकाता : पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन पश्चिम बंगाल से जेएमबी के दो आतंकवादी गिरफ्तार किये गये हैं. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुर्शिदाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किये गये दोनों जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (Jamaat ul Mujahideen Bangladesh) के लिए काम करते हैं. इनके पास से पुलिस ने विस्फोटक बरामद किये हैं. दोनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी.