हावड़ा : बड़ाबाजार से व्यवसायी गिरफ्तार, ढाई लाख नकद और अन्य सामान बरामद
हावड़ा : नकली चेक जमा करने आैर फर्जी तरीके से बैंक से रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने एक आैर आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस घटना में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार रात गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने बड़ाबाजार इलाके से श्रवण सिंह नाम के एक कपड़ा […]
हावड़ा : नकली चेक जमा करने आैर फर्जी तरीके से बैंक से रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने एक आैर आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब तक इस घटना में कुल आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार रात गोलाबाड़ी थाना की पुलिस ने बड़ाबाजार इलाके से श्रवण सिंह नाम के एक कपड़ा व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी को बुधवार को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे आठ दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आरोपी के पास से ढाई लाख रुपये आैर अन्य सामान बरामद हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि बाकी सात आरोपी भी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं. हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से टीम गठित की गयी है. ये टीम बिहार, झारखंड आैर अन्य राज्यों के लिए रवाना हो चुकी है.
सलकिया निवासी अनीश ठाकुर ने कैनरा बैंक की सलकिया ब्रांच में एक नकली चेक जमा किया था. यहीं से इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ. बैंक मैनेजर ने गोलाबाड़ी थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. एक-एक करके कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
