Shiv Barat: बाबानगरी में निकाली शिव बारात, बमभोले के जयकारे से गूंज उठा वाराणसी, देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

Shiv Barat 2023: आज भारत में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधान से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर वाराणसी में अराध्य देव शिव की अनोखी बारात निकाली गई है. इस खास मौके पर G20 के विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं.

By Shweta Pandey | February 18, 2023 1:02 PM

Shiv Barat 2023: आज (18 फरवरी) को भारत में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार बड़ी ही धूमधान से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर वाराणसी में अराध्य देव शिव की अनोखी बारात (Shiv Baraat) निकाली गई है. इस खास मौके पर G20 के विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे हैं. शिव की बारात जी-20 की थीम पर निकाली जा रही है.

काशी शिव बारात

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी (Shiv Barat Kashi) में सुबह 7 बजकर 30 बजे शिव की बारात निकल गई है. यह बारात पूरे 18 घंटे तक चलने वाली है. बारात का समापन रात को जयमाला समारोह के साथ ही होगा. शिव बारात की झांकी लाइव प्रसारित की गई है.

सोशल मीडिया पर बनाए गए पेज

काशी शिव बारात लाइव प्रसारित की गई है. शिव बारात नाम की एक वेबसाइट बनाई गई है, साथ ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पेज भी बनाए गए हैं. आप सोशल मीडिया पर लाइव शिव बारात देख सकते हैं. यह पहली बार है जब भगवान शिव मसान बारातियों के साथ बरसाने की होली खेलते हुए नजर आएंगे.

शिव बारात में इतन लाखा श्रद्धालु ले रहे भाग

बता दें शिव बारात में करी पांच लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया है. जिसमें 100 से ज्यादा झांकी शामिल है. इसके अलावा 150 सपेरे, हाथी, 100 बंदर, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल वादक शामिल हुए हैं. इस बार शिव बारात में संगीतकार, कहानीकार, भोजपुरी सितारे और विदेशी कलाकार भी शामिल हुए हैं.

Also Read: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ बाबा कैसे होते हैं तैयार, क्या-क्या होती है तैयारी, जानें..
ये लोग निभा रहे शिव-पार्वती की भूमिका

काशी शिव बारात के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार सिंह हैं. दिलीप ने बताया है दूल्हा प्रसिद्ध कवि पंडित सुदामा प्रसाद तिवारी बने हैं. जबकि बदरुद्दीन अहमद मां पार्वती की भूमिका निभा रहे हैं. सभी भक्तों आज भांग और ठंडाई का प्रसाद ग्रहण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version