वाराणसी में सटा पोस्टर, मोदी को राम, शरीफ को रावण और केजरीवाल को मेघनाद बताया गया

वाराणसी : पूरा देश अभी दशहरा और नवरात्रि के जश्न में डूबा है. 11 अक्तूबर को रावण दहन होगा. इससे पहले वाराणसी में एक पोस्टर चिपकाया गया, जो आज चर्चा के केंद्र में है. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दर्शाया गया है, जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रावण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 2:27 PM

वाराणसी : पूरा देश अभी दशहरा और नवरात्रि के जश्न में डूबा है. 11 अक्तूबर को रावण दहन होगा. इससे पहले वाराणसी में एक पोस्टर चिपकाया गया, जो आज चर्चा के केंद्र में है. इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम के रूप में दर्शाया गया है, जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रावण के रूप. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में रावण के पुत्र मेघनाद के रूप में दिखाया गया है.

हालांकि अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि पोस्टर किसने लगायी है. पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थक बताया गया है. साथ ही यह भी लिखा गया है कि सर्जिकल आपरेशन की जरूरत थी. पोस्टर में शिवसेना लिखा हुआ है और इस पोस्टर को बस में भी साटा गया है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पोस्टर की राजनीति खूब होती है. गाहे-बगाहे समर्थक अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए पोस्टर लगाते हैं. कई बार इन पोस्टर्स पर विवाद भी हुआ है.