14 अक्तूबर से वाराणसी दौरे होंगे पीएम मोदी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर अगले हफ्ते आएंगे. अपने दौरे के दौरान वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेने की योजना पर चर्चा करेंगे और साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2014 10:05 PM
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर अगले हफ्ते आएंगे. अपने दौरे के दौरान वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेने की योजना पर चर्चा करेंगे और साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को हरियाणा से फोन पर बताया, ‘‘नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को सुबह करीब 10 बजे अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे. वह शहर के दो दिन के दौरे पर आएंगे.’’ वाजपेयी 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रचार के लिए हरियाणा में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दौरे के पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मैं खुद भी कल शाम तक वाराणसी पहुंच जाउंगा.’’ मोदी के संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वांचल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 14 अक्तूबर को यहां बीएचयू के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.’’
भारद्वाज ने कहा कि मोदी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को चुनने के बारे में चर्चा भी करेंगे. ग्रामीण भारत को विकसित करने की मंशा से मोदी ने आज सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने सभी सांसदों से कहा है कि वे 2019 तक अपने संसदीय क्षेत्र के तीन गांवों की भौतिक एवं संस्थागत आधारभूत संरचना दुरुस्त करें.

Next Article

Exit mobile version