गंगा आरती के साथ हुआ नये वर्ष का स्वागत

वाराणसी : नये वर्ष का स्वागत सभी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. एक दूसरे को बधाई देने के साथ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कर नये वर्ष की शुरुआत की. वहीं, वाराणसी में सुबह में गंगा घाट पर कोहरा होने के बावजूद गंगा घाट पर प्रतिदिन होनेवाली गंगा आरती को देखने के लिए नये वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 9:17 AM

वाराणसी : नये वर्ष का स्वागत सभी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं. एक दूसरे को बधाई देने के साथ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना कर नये वर्ष की शुरुआत की. वहीं, वाराणसी में सुबह में गंगा घाट पर कोहरा होने के बावजूद गंगा घाट पर प्रतिदिन होनेवाली गंगा आरती को देखने के लिए नये वर्ष की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा आरती में देशवासियों के साथ-विदेशी सैलानी भी शामिल होकर नये वर्ष का स्वागत किया. आरती के बाद सभी लोगों ने नये वर्ष पर एक-दूसरे को बधाई दी और देश में शांति और समृद्धि की कामना की. मालूम हो कि हिंदू धर्म में गंगा आरती को देखने का एक अलग ही महत्व है. गंगा आरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग वाराणसी आते हैं.