जुलाई में वाराणसी आ सकते हैं नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वाराणासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन पहले से चौकस है. खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का संकेत दिया है. वाराणसी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 3:07 PM

वाराणासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन पहले से चौकस है. खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने वाराणसी के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे का संकेत दिया है. वाराणसी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए नीलकंठ तिवारी ने तय समय पर काम पूरा करने को कहा.

वाराणासी : तेज धमाके के साथ धंस गयी सड़क, लोगों के घरों में घुसा पानी

प्रधानमंत्री इन परियोजनाओं का कर सकते हैं लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री दुर्गाकुण्ड तालाब पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के प्रगति का समीक्षा कर सकते हैं. वहीं सामनेघाट -रामनगर सेतु का लोकार्पण भी कर सकते हैं.मंत्री नीलकंठ तिवारी ने 2.58 करोड़ की लागत से टाउनहॉल के मुख्य भवन की मरम्मत, प्लास्टर व विद्युतीकरण का भी जायजा लिया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बनारस के सिगरा थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे में पानी का पाइप लाइन फटा गया था. पानी का फोर्स इतना तेज था कि आवाज सुनकर लोग इधर -उधर भागने लगे. पानी के दबाव से सड़क धंस गयी और लोगों के घरों और सीवर में पानी घुसने लगा.
मंत्री नीलकंठ तिवारी पाइपलाइन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा जब तक पाइपलाइन दुरूस्त नहीं किया जाता है, टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया आइपीडीएस के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का काम बारिश से पूर्व कर देना चाहिए.