UPSSSC PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा की तारीख तय, 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
UPSSSC PET 2025: UPSSSC PET 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी. इस बार 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. जानें परीक्षा का शेड्यूल, पैटर्न, सिलेबस और स्कोर की वैधता से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी,
UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है. UPSSSC ने PET 2025 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इस बार रिकॉर्ड 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा केंद्रों को लेकर भी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जिससे ज्यादा छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा.
PET स्कोर की वैधता बढ़ी
अब PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी तीन साल तक इस स्कोर के आधार पर ग्रुप C भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे. पहले यह वैधता केवल एक साल के लिए होती थी.
किस पदों के लिए PET जरूरी है?
PET स्कोर के बिना कई भर्तियों में आवेदन नहीं किया जा सकता. इनमें ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, वन रक्षक, एक्स-रे टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, एग्रीकल्चर असिस्टेंट आदि प्रमुख पद शामिल हैं.
PET परीक्षा पैटर्न
- कुल प्रश्न: 100
- कुल अंक: 100
- समय: 2 घंटे
- प्रश्न प्रकार: MCQ
- नेगेटिव मार्किंग: 1/4 अंक
PET 2025 सिलेबस (विषय और अंक)
- भारतीय इतिहास – 5
- राष्ट्रीय आंदोलन – 5
- भूगोल – 5
- अर्थव्यवस्था – 5
- संविधान – 5
- सामान्य विज्ञान – 5
- गणित – 5
- हिंदी – 5
- इंग्लिश – 5
- लॉजिक – 5
- करंट अफेयर्स – 10
- जनरल नॉलेज – 10
- हिंदी गद्यांश – 10
- ग्राफ व्याख्या – 10
- तालिका व्याख्या – 10
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी समय से करें और आधिकारिक वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
Also Read: Sarkari Naukri: AIIMS पटना में बंपर वैकेंसी! सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर निकली भर्ती
