यूपी में ग्राम पंचायतों का बदलेगा नक्शा, आज से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू, जानें कब से दर्ज होंगी आपत्तियां

UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव-2026 की तैयारियों के तहत ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 जून से 30 जून के बीच जनसंख्या निर्धारण होगा. प्रस्तावित वार्डों पर आपत्तियां 4 से 8 जुलाई तक ली जाएंगी. अंतिम सूची 14 जुलाई तक जारी होगी.

By Shashank Baranwal | June 28, 2025 9:54 AM

UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है. पंचायत चुनाव-2026 से पहले राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है. 28 जून यानी शनिवार से इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो रही है. नई नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों के गठन तथा सीमा विस्तार के कारण कई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन अनिवार्य हो गया है.

28 से 30 जून के बीच तय होगी ग्राम पंचायतों की जनसंख्या

शासन द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम के मुताबिक, 28 जून से 30 जून के बीच ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा. इसके बाद 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच प्रस्तावित वार्डों की सूची तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, गरीबों के दरवाजे पर दस्तक देंगी ये सुविधाएं

4 से 8 जुलाई तक दर्ज होंगी आपत्तियां

वार्ड निर्धारण को लेकर यदि किसी को आपत्ति है, तो उसे 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच दर्ज कराया जा सकेगा. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 9 जुलाई से 11 जुलाई तक किया जाएगा. इसके बाद 12 से 14 जुलाई के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा.

16 जुलाई तक निदेशालय को भेजनी होगी अंतिम सूची

राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अंतिम सूची 16 जुलाई तक पंचायतीराज निदेशालय को उपलब्ध कराएं, जिससे आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.

किन पंचायतों पर पड़ेगा असर?

नगर निकायों के सृजन और सीमा विस्तार के कारण कई ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 1000 से कम हो गई है. ऐसी पंचायतों को आंशिक परिसीमन के तहत शहरी क्षेत्र में शामिल या नजदीकी अन्य ग्राम पंचायत में विलय किया जाएगा.

अप्रैल-मई 2025 में संभावित हैं पंचायत चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल या मई 2026 में कराए जा सकते हैं. शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 2026 में प्रस्तावित पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार परिसीमन की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए.