यूपी की बेकार पड़ी जमीन बनेगी उद्योग का हब, Invest UP की बड़ी पहल से 3 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब शत्रु संपत्ति और नजूल भूमि को उद्योगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस पहल से 3 लाख करोड़ रुपये निवेश और लाखों रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद है.

By Shashank Baranwal | September 10, 2025 2:11 PM

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश को नई रफ्तार देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब राज्य में पड़ी शत्रु संपत्ति और नजूल भूमि को भी औद्योगिक विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. शासन ने इस संबंध में सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है. इस योजना से न केवल अनुपयोगी जमीनों का सदुपयोग होगा, बल्कि करीब 3 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश और लाखों रोजगार सृजित होने की संभावना है.

कितनी जमीन उपलब्ध?

  • प्रदेश में 5,936 शत्रु संपत्तियां (लगभग 12,500 एकड़)
  • 20,000 एकड़ से अधिक नजूल भूमि
  • पहले ये जमीनें कानूनी विवाद या अनुपयोगी स्थिति में थीं

अब इन्हें उद्योग, पार्क और वेयरहाउस जैसी परियोजनाओं के लिए चिन्हित किया जा रहा है.

निवेश और रोजगार का बड़ा अवसर

Invest UP की प्रारंभिक आकलन रिपोर्ट के अनुसार:-

  • ₹3 लाख करोड़ निवेश की संभावना
  • 2–4 लाख तक नए रोजगार
  • लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़ और गाजियाबाद जैसे शहरों को सबसे ज्यादा लाभ

क्या हैं शत्रु और नजूल संपत्तियां?

  • शत्रु संपत्ति– 1962, 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान/चीन जाकर बसे नागरिकों की छोड़ी गई संपत्तियां. इनका स्वामित्व अब केंद्र सरकार के पास है.
  • नजूल भूमि– ऐसी सरकारी जमीन, जो विकास प्राधिकरण और नगर निकायों के अधीन है.

अब पहली बार इन दोनों तरह की जमीनों को उद्योगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Invest UP की भूमिका

Invest UP को इस पूरी प्रक्रिया का नोडल बनाया गया है. विभाग ने जिलों से जमीनों का पूरा विवरण और नक्शा मांगा है। इसके बाद निवेशकों को जमीन अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

यह कदम यूपी के औद्योगिक नक्शे को बदल सकता है. अब तक बेकार पड़ी जमीनें निवेश और रोजगार के इंजन में बदलेंगी. यह पहल राज्य को ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ के लक्ष्य की दिशा में और आगे बढ़ाएगी.