कथावाचक की काटी चोटी, छिड़काया मूत्र, छुआए पैर… अखिलेश का फूटा गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो

UP News: इटावा के दान्दरपुर गांव में कथावाचक मुकुट मणि यादव के साथ कथित जातिगत दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. बाल काटने, मूत्र छिड़कने और नाक रगड़वाने की घटना के बाद अखिलेश यादव ने सख्त नाराजगी जताई और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

By Shashank Baranwal | June 24, 2025 10:03 AM

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दान्दरपुर गांव में कथावाचक और उनके साथियों के साथ कथित जातिगत दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित शख्स की चोटी और बाल काटते हुए देखा जा सकता है, वहीं पीड़ित को महिला के पैर छूते और नाक रगड़ते हुए भी देखा गया. मामला सामने आते ही सपा मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 3 दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछी. इस दौरान पीडीए की एक जाति बताने पर  कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नाक रगड़वाई, बाल कटवाए और इलाके की शुद्धि करवाई.

मूत्र छिड़कने का आरोप

दरअसल, पीड़ित कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव गांव में भागवत कथा करने पहुंचे थे. आरोप है कि कथा के दौरान उनकी जाति पूछने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बना लिया. साथ ही लोगों ने मारपीट की और अमानवीय व्यवहार किया. इस दौरान हारमोनियम तोड़ने और मानव मूत्र छिड़कने की भी बात सामने आई है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से कुछ रुपये भी छीन लिए गए हैं.