UP News: सीएम योगी ने किया एटा में श्री सीमेंट कंपनी का उद्घाटन, कहा- ‘अपराधियों का गढ़ बना विकास का केंद्र’
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा के मलावन क्षेत्र में श्री सीमेंट लिमिटेड की नई उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब एटा जैसे जिले, जो पहले अपराध और उपेक्षा के लिए जाने जाते थे, औद्योगिक विकास और निवेश के नए केंद्र बन रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कांग्रेस और सपा पर भी जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने विनाश किया और मुगलों और अंग्रेजों के बाद जो कुछ बचा वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लूट लिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा के मलावन क्षेत्र में श्री सीमेंट लिमिटेड की नई उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब एटा जैसे जिले, जो पहले अपराध और उपेक्षा के लिए जाने जाते थे, औद्योगिक विकास और निवेश के नए केंद्र बन रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा “एक समय था जब एटा अपराधियों का गढ़ माना जाता था. लेकिन, आज यहां 750 करोड़ रुपये की लागत से बना श्री सीमेंट प्लांट देश के औद्योगिक नक्शे पर एटा को नई पहचान देगा.”
लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर- सीएम योगी
नव-निर्मित संयंत्र की अनुमानित उत्पादन क्षमता 8,000 टन प्रति दिन बताई गई है. औद्योगिक इकाई खुल जाने से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों रोजगार के अवसर मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने इसे उत्तर प्रदेश में निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण करार दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति, ईमानदार नीयत और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति ने प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल तैयार किया है. उन्होंने कहा “अब यहां विकास की नई कहानियां लिखी जा रही हैं. जो क्षेत्र कभी पिछड़े माने जाते थे, वहां आज बड़े उद्योग लग रहे हैं, और युवाओं को अपने घर के पास ही नौकरी के अवसर मिल रहे हैं.”
बड़े प्रोजेक्ट से बदलने वाली है क्षेत्र की दशा- सीएम योगी
सीएम योगी ने यह भी कहा कि एटा में पहले से ही जवाहर थर्मल पावर प्लांट जैसे बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अब श्री सीमेंट की यह यूनिट पूरे क्षेत्र की आर्थिक दशा को बदलने वाली है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने न तो कानून का राज स्थापित किया, न ही युवाओं के भविष्य की परवाह की. उन्होंने दोहराया कि डबल इंजन सरकार अब हर जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उद्घाटन समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अफसर, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
मुगलों और अंग्रेजो के बाद कांग्रेस और सपा ने लूटा- सीएम योगी
सीएम योगी अपने भाषण में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के देश को लूटे जाने के बाद जो कुछ बचा उसे इन दोनों दलों ने अपनी झोलियों में भर लिया. सीएम योगी ने कहा ”1947 में इस देश को आजादी मिली।. वर्ष 1947 से 1960 तक भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था था. उससे पहले की बात करें तो 17वीं और 18वीं शताब्दी में यह देश दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला देश था.” उन्होंने कहा ”पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने विनाश किया और मुगलों और अंग्रेजों के बाद जो कुछ बचा वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लूट लिया. देश और प्रदेश के सामने पहचान का संकट पैदा कर दिया.”
