यूपी में 14 अगस्त को मनाया जाएगा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

UP Government News: उत्तर प्रदेश सरकार 14 अगस्त को सभी जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी. सांस्कृतिक, साहित्यिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को विभाजन की त्रासदी से अवगत कराया जाएगा. विस्थापित परिवार अपनी आपबीती साझा करेंगे और अभिलेख प्रदर्शनी में उस दौर की दुर्लभ सामग्री प्रदर्शित होगी.

By Abhishek Singh | August 11, 2025 5:57 PM

UP Government News: उत्तर प्रदेश सरकार 14 अगस्त को सभी जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन करेगी. संस्कृति विभाग के तहत होने वाले इन आयोजनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, साहित्यिक गोष्ठियां और आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे. उद्देश्य युवाओं को देश के विभाजन की ऐतिहासिक त्रासदी और वीरता की गाथा से परिचित कराना है.

विस्थापित परिवारों की गवाही

इन आयोजनों में विभाजन के समय विस्थापित हुए परिवारों के लोग अपनी आपबीती साझा करेंगे. इस अवसर पर सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों की भी सहभागिता होगी. साथ ही, विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अभिलेख प्रदर्शनी में झलकेगा इतिहास

जिलों में प्रशासन द्वारा चयनित स्थलों पर विभाजन विभीषिका से जुड़ी अभिलेख प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसमें उस दौर के फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, राजकीय दस्तावेज और विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री प्रदर्शित की जाएगी, जिससे युवा उस समय की घटनाओं को नजदीक से समझ सकेंगे.