UP Breaking News Live : यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को होगा चुनाव, कार्यक्रम जारी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. वे काशी को आज 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. संत रविदास मंदिर और करखियांव में प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Sandeep kumar | February 23, 2024 5:36 PM

UP Breaking News Live :

लाइव अपडेट

यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को होगा चुनाव

यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों सीटों के लिऐ 21 मार्च को चुनाव होगा. यूपी एमएलसी चुनाव की अधिसूचना जारीकर दी गई है. ये सीटें 5 मई को रिक्त घोषित होंगी. चुनाव के लिए नामांकन 4 मार्च से शुरू होंगे. 14 मार्च को नाम वापसी होगी. 21 मार्च को चुनाव और इसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी.

राजस्थान CM भजनलाल शर्मा पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा अभी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. यहां सीएम भजन लाल का प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जेपीएस राठौर, मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी उमेश द्विवेदी, राम चंद्र प्रधान, विधायक नीरज बोरा, श्री मति जय देवी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन जारी, अभ्यर्थी कर रहे री-एग्जामिनेशन की मांग

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का लखनऊ जोरदार प्रदर्शन जारी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए अभ्यर्थियों ने ईको गार्डन परिसर में जमकर नारेबाजी की. प्रदेश के 75 जिलों में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों ने पुनः भर्ती परीक्षा के आयोजन की मांग की. प्रदेश भर में अभ्यर्थियों के ईको गार्डन में जुटने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई हैं. पीएसी के जवानों को भी लगाया गया है.

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बिहार जा रही कार हुई हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत

सुलतानपुर में कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है. ​​​​​​जानकारी के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ हरियाणा से एक ही परिवार के लोग बिहार के आरा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर जा रहे थे. कार कूरेभार में सेउर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किमी 123 पर डिवाइडर टकरा गई. जिससे कार पर सवार दंपती समेत तीन की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी मृतकों की पहचान कराते हुए सूचना परिवार वालों को दी है. जबकि घायल को एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भिजवाया है.

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के गोरखपुर आवास पर ED की छापेमारी, सुबह से टीम कर रही जांच

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी पर मनी लांडरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस दर्ज किया हुआ है. नवंबर 2023 में ईडी ने विनय शंकर तिवारी की गोरखपुर और महारागंज में 72 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की थी. दिल्ली से सुबह 5.00 बजे से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जांच कर रही है.

अमरोहा से दानिश अली को कांग्रेस नहीं बनाया है उम्मीदवार- प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी

यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद से शुरू होगी और फिर हम अमरोहा जाएंगे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के कारण लोग उत्साहित हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान विशाल जनसमूह उमड़ाता हुआ देखने को मिलेगा. फिलहाल हमने अभी तक अमरोहा से कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है. दानिश अली कांग्रेस में नहीं हैं. उनको कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, ये सभी बातें महज अफवाह हैं.

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा आज आयेंगे यूपी, लोकसभा की 5 सीटों को लेकर करेंगे बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज यूपी के राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. राजस्थान सीएम शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा से पहले वह सीतापुर स्थित नैमिषारण्य पहुंचकर जगत जननी ललिता मैया के दर्शन करेंगे. उसके बाद नैमिषारण्य में साधु संतों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीतापुर बाईपास स्थित एन के पैलेस एंड रिजॉर्ट मे क्लस्टर की बैठक करेंगे. जिसमे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ ही तीन जिलों के जिला अध्यक्ष और तीनों जिलों के प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. मध्य क्षेत्र की पांच लोकसभा मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर , लखीमपुर और धौरहरा सीट को लेकर भी चर्चा होगी. वहीं इस बैठक में क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही लोकसभा संयोजक और प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जेपी पैलेस खैराबाद में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया जाएगा. वहीं इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्रा, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल , उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही एवं जिला के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 14 हजार करोड़ की सौगात, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. वे काशी को आज 13202 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी छह घंटे में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. संत रविदास मंदिर और करखियांव में प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. करखियांव से ही काशी में दुग्ध क्रांति की शुरुआत पीएम द्वारा किया जाएगा. साथ ही आस्था के प्रमुख केंद्र सीर गोवर्धन में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट से अगले पड़ाव के लिए रवाना हो जाएंगे.