“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 20 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए JE से बात की, तो उसने कहा– "खुद आकर बदलवा लीजिए". इससे नाराज मंत्री गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर के पास धरने पर बैठ गए. उन्होंने सीएम से शिकायत की बात कही.

By Abhishek Singh | August 5, 2025 6:46 PM

Sitapur News: सीतापुर बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही खुद ही ट्रांसफारमर बदलवाने के लिए मौके पर पहुंच गए. घटना कोरैया गांव की है, जहां बीते 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है और क्षेत्रवासी अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं.

MD को किया फोन, नहीं उठाया तो JE ने दिया तंज

मंत्री सुरेश राही ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद मंत्री ने अवर अभियंता (JE) रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया और ट्रांसफार्मर बदलने को कहा. इस पर JE ने मंत्री से कह दिया, “आप खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए, नहीं तो जब समय होगा तब बदलवा देंगे.”

JE के जवाब से भड़के मंत्री, पहुंचे गांव

JE के इस रूखे और असम्मानजनक जवाब से नाराज होकर सुरेश राही तत्काल अपने काफिले के साथ कोरैया गांव पहुंचे और खुद ट्रांसफार्मर उतरवाने लगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जब एक मंत्री की बात अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं.”

धरने पर बैठे मंत्री, की मुख्यमंत्री से शिकायत

बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो मंत्री ट्रांसफार्मर के पास ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि वह इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे ताकि लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके.