UP MLC Chunav 2023: वोटिंग के बाद शिवपाल बोले- प्रदेश को धोखा देने वालों को सिखाएंगे सबक

UP MLC Chunav 2023: यूपी में दो विधान परिषद सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और राम करन निर्मल को अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मतदान किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2023 6:46 PM

UP MLC Chunav 2023: यूपी में 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और राम करन निर्मल को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मतदान के बाद कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम करती है. एमएलसी चुनाव में वोटिंग करने के लिए शिवपाल यादव तिलक हाल पहुंचे. इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने राजभर द्वारा भाजपा को समर्थन करने के सवाल पर भी बड़े आरोप लगाए. उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सबको पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version