पति की मौत के बाद महिला प्रेमी संग फरार, बेटा बोला- मां ने ले लिए पैसे-जेवर, सहेलियां दे रहीं धमकी

Saharanpur News: सहारनपुर में पति की मौत के बाद एक महिला अपने प्रेमी संग ₹3.5 लाख और जेवर लेकर फरार हो गई. बेटे ने आरोप लगाया कि मां की सहेलियों ने मिलकर साजिश रची और अब उन्हें धमकाया जा रहा है. पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.

By Abhishek Singh | August 2, 2025 1:24 PM

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक महिला के कथित रूप से प्रेमी के साथ फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पति की मौत के बाद महिला ने न सिर्फ अपने से कम उम्र के युवक से संबंध बनाए बल्कि घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई.

तीन सहेलियों पर गंभीर आरोप

महिला के बेटे मनीष वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की इस योजना में तीन सहेलियों रेहाना, नूरजहां और शहजादी ने अहम भूमिका निभाई. मनीष का आरोप है कि इन तीनों महिलाओं ने मिलकर उसकी मां को अनुज भाटी नामक युवक के साथ फरार करवाया और जाते समय ₹3.5 लाख नकद व कीमती जेवर भी साथ ले गई.

बेटों की जिंदगी हुई मुश्किल

पीड़ित मनीष वर्मा ने बताया कि उसकी मां के जाने के बाद वह और उसका बड़ा भाई बेहद मुश्किल हालात में हैं. उनके पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं और मां की सहेलियों ने उनकी संपत्ति भी हड़प ली है.

धमकी और दबाव का आरोप

मनीष का दावा है कि रेहाना, नूरजहां और शहजादी अब उन्हें और उनके भाई को धमका रही हैं. कहा जा रहा है कि ये महिलाएं किसान यूनियन से जुड़ी हैं और पुलिस में शिकायत करने पर दोनों भाइयों को झूठे केस में फंसाने या जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

मनीष ने गंगोह कोतवाली थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की है. उसने अपनी मां सुमन और उसकी तीनों सहेलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. महिला 25 जुलाई से लापता बताई जा रही है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.