Road Accident: मुजफ्फरनगर में कैंटर-एंबुलेंस की टक्कर में तीन की मौत, मीरजापुर और प्रयागराज में छह की गई जान

यूपी में शनिवार रात मुजफ्फरनगर, मीरजापुर और प्रयागराज में हुए अलग अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग जख्मी हो गए. मुजफ्फरनगर में एंबुलेंस के कैंटर से टकराने के कारण हादसा हुआ, जिसमें एंबुलेंस चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

By Sanjay Singh | May 28, 2023 10:32 AM

Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मीरजपुर में हुए सड़क हादसों छह लोगों की मौत हो गई. मुजफ्फरनगर में शनिवार रात कैंटर की एंबुलेंस से आमने-सामने की टक्कर में उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. ये लोग मरीज को एंबलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे. वहीं मीरजापुर में शनिवार देर रात ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार तीन लोग हादसे का सवार हो गए. इनमें एक युवती समेत तीन की मौत हो गई. इसके अलावा प्रयागराज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत हो गई, जबकि 15 लोग जख्मी हो गए.

मुजफ्फरनगर में कैंटर से टकराई एंबुलेंस, तीन की मौत

मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे में भोपा थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास आयशर कैंटर और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एंबुलेंस सवार तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है. सभी मृतक बिजनौर के निवासी बताए गए हैं.

थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बताया कि बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी ऋषिपाल की रीढ़ की हड्डी में दर्द होने के कारण उनके भाई मामराज, पत्नी बेबी, बढ़ापुर क्षेत्र के बंजारों वाला टांडा निवासी परमजीत उर्फ पिंटू और एंबुलेंस चालक पोंटा गामड़ी निवासी सुभाष मुजफ्फरनगर के लिए चले थे.

भोपा थाना क्षेत्र के जौली-बेहड़र सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास एक कैंटर की एंबुलेंस से आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में ऋषिपाल (30), उनकी पत्नी बेबी (28) और एम्बुलेंस चालक सुभाष (26) की मौत हो गई. जबकि परमजीत उर्फ पिंटू, मामराज गंभीर घायल हो गए.

Also Read: राकेश टिकैत दिल्ली जाने पर अड़े, बॉर्डर सील किए जाने के बीच फोर्स हटाने की दी धमकी, UP पुलिस के लिए कही ये बात

कैंटर में सवार शाहपुर थाना क्षेत्र के सांझक निवासी कल्लू, शेरकोट के मंदोरा निवासी महेंद्र भी घायल हुए हैं. मृतकों के शव भोपा अस्पताल में भिजवाए गए, जबकि घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं. कैंटर में प्लास्टिक के पाइप लदे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल्लू बिजनौर क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए जा रहा था.

मीरजापुर में युवती सहित तीन की मौत

वहीं मीरजापुर में ट्रक को ओवटरटेक करते समय बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार एक युवती और दो युवक जिगना से मांडा की ओर जा रहे थे. देर रात वह जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने आ रही डीसीएम से टकरा गए. हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद जिगना थाने की पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिगना थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि ट्रक को ओवरटेक करते समय डीसीएम से टकराकर बाइक सवार एक युवती समेत तीन की मौत हुई है. इनकी उम्र लगभग 20 वर्ष है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. तीनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रयागराज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, 15 लोग जख्मी

प्रयागराज के कोरांव इलाके में शनिवार रात ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव में हुआ, जहां कई लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान वाहन पटलने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज भेजने की व्यवस्था की. घायलों को एसआरएन अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में चली गई, जिसमें तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 15 लोग गंभीर हालत में हैं. सभी लोग मड़फा कला के निवासी बताए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version