नंगे पांव खेत में उतरीं सपा सांसद प्रिया सरोज, धान की रोपाई का वीडियो वायरल

Priya Saroj Viral Vedio: सपा सांसद और रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का खेत में धान रोपते वीडियो वायरल हो गया है. वाराणसी के गांव करखियांव में प्रिया ने नंगे पांव खेत में उतरकर महिलाओं संग रोपाई की और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा – "मेरा गांव".

By Abhishek Singh | July 21, 2025 2:44 PM

Priya Saroj Viral Vedio: वाराणसी के पिंडरा तहसील स्थित अपने पैतृक गांव करखियांव पहुंचीं सपा सांसद प्रिया सरोज रविवार को जब खेत में पहुंचीं, तो वहां धान की रोपाई चल रही थी. सांसद ने बिना देर किए नंगे पांव खेत में उतरकर महिलाओं के साथ खुद भी रोपाई शुरू कर दी. इस दौरान उनका सहज और पारंपरिक अंदाज देख गांव की महिलाएं भी उत्साहित नजर आईं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा ‘मेरा गांव’

प्रिया सरोज ने खेत में काम करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें वह महिलाओं के साथ खेत में धान लगाती दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा – ‘मेरा गांव’. पोस्ट पर हजारों लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सांसद की सादगी की तारीफ कर रहे हैं.

गांव की महिलाओं से की बातचीत, बताईं सपा की उपलब्धियां

धान की रोपाई के बाद सांसद ने गांव की महिलाओं और किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. गांव के लोगों ने भी सांसद से स्थानीय समस्याओं को साझा किया.

हाल ही में हुई थी सगाई, चर्चा में हैं प्रिया सरोज

बता दें कि प्रिया सरोज हाल ही में उस समय भी सुर्खियों में आई थीं जब उनकी सगाई भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से लखनऊ में भव्य समारोह के दौरान हुई. इस आयोजन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे.