Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में तीन हत्यारों की पहचान, सीसीटीवी फुटेज में दिखे शूटर

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि यह पूरा हत्याकांड मात्र 47 सेकेंड में अंजाम दिया गया. कैसे आरोपियों ने उमेश पाल की पल-पल की एक्टिविटी पर नजर रखी. उनके घर के आस-पास आरोपियों ने पहले से ही गाढ़ा बंदी की थी. तीन हमलावरों की पहचान हो गयी है.

By Amit Yadav | February 26, 2023 11:56 AM

प्रयागराज: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. उसकी पत्नी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई पूर्व विधायक मोहम्मद खालिद अजीम उर्फ अशरफ, गुलाम और गुड्डू मुस्लिम, अतीक के बेटों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही अज्ञात सहयोगियों को भी आरोपी बनाया गया है. पत्नी व दोनों बेटों फैजल और आवान को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. उधर एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी को भी उठाया है.

अतीक का बेटा भी हमलावरों में शामिल!

उमेश पाल की हत्या के बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. इसी आधार पर पुलिस ने कई हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं. आरोपी कितनी संख्या में थे, इसका पूरा पता नहीं चला है लेकिन तीन हमलावरों की पहचान हो गयी है. इनमें एक अतीक का बेटा भी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार असद, गुड्डू और अरमान पहचान हुई है. एक अज्ञात व्यक्ति का चेहरा दिखा है लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई है.

47 सेकेंड में हत्या

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि यह पूरा हत्याकांड मात्र 47 सेकेंड में अंजाम दिया गया. कैसे आरोपियों ने उमेश पाल की पल-पल की एक्टिविटी पर नजर रखी. उनके घर के आस-पास आरोपियों ने पहले से ही गाढ़ा बंदी की थी. अलग-अलग जगहों पर हमलावर असलहों के साथ पहले से ही तैनात थे. जैसे ही उमेश पाल की कार घर के सामने रुकी वैसे ही पास की दुकान में खड़े टोपी लगाये एक युवक ने बाहर निकलकर फायरिंग शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे शूटर्स के चेहरे

इसके अलावा दो लोग पिस्टल से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. सफेद शर्ट पहने एक युवक दहशत फैलाने के लिये चारों तरफ बम फेंकता नजर आ रहा है. इसके अलावा दो अन्य युवक पिस्टल से फायर करते दिख रहे हैं. इसके अलावा और कितने हमलावर वहां मौजूद थे पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा रही है.

14 राउंड फायरिंग की गयी

उमेश पाल की हत्या के लिये ताबड़तोड़ 14 राउंड फायरिंग की गयी. बदमाश .765 और .32 बोर की पिस्टल व रिवाल्वर का लिये थे. एक रायफल और 12 बोर की रिपीटर भी बदमाशों के पास होने की आंशका व्यक्त की गयी है. पुलिस की शुरुआत जांच में क्राइम सीन पर जो साक्ष्य मिले हैं, उसमें यह जानकारी सामने आयी है. इसके अलावा दो बाइक, एक एसयूवी का इस्तेमाल भी बदमाशों ने किया है.

गनर की कार्बाइन भी ले गये

इस हमले के बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हमलावर गनर की कार्बाइन भी उठाकर साथ ले गये हैं. इस कार्बाइन से हमलावर ने फायर करने की कोशिश भी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक कार्बाइन गायब होने जानकारी साझा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version