प्रयागराज: वसुधा विहार अपार्टमेंट में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका से सनसनी

Prayagraj News: प्रयागराज के वसुधा विहार अपार्टमेंट में सुबह अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. हत्या की आशंका जताई जा रही है. अपार्टमेंट निवासी युवक को पहचान नहीं पा रहे, जिससे दहशत का माहौल है.

By Abhishek Singh | August 6, 2025 4:33 PM

Prayagraj News: प्रयागराज के 120 फीट रोड स्थित वसुधा विहार अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोगों ने परिसर के भीतर एक युवक की लाश देखी. देखने वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अपार्टमेंट का निवासी नहीं था, जिससे संदेह और भय का माहौल फैल गया.

प्रयागराज: वसुधा विहार अपार्टमेंट में मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या की आशंका से सनसनी 2

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, गहनता से जांच शुरू

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फोरेंसिक विशेषज्ञ हर पहलू को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं, यही वजह है कि जांच में कोई चूक नहीं होने दी जा रही.

लोगों में डर का माहौल, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

डेड बॉडी मिलने से अपार्टमेंट के रहवासियों में दहशत का माहौल है. लोग अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कि बाहरी व्यक्ति परिसर के अंदर कैसे आया. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में पूछताछ जारी है.