जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज का किया निरीक्षण
Prayagraj News: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है. जून 2026 तक परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य है. प्रशासन ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Prayagraj News: प्रयागराज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को निर्माणाधीन सिक्स लेन फाफामऊ ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बेली कछार और फाफामऊ मलाकहरहर पहुंचकर प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
80 प्रतिशत कार्य पूरा, जून 2026 तक लक्ष्य
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सिक्स लेन ब्रिज का लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से कार्य की रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन अब जलस्तर घटने पर काम तेज किया जा रहा है. कुल चार हैंगिंग पिलरों में से दो का निर्माण पूर्ण हो चुका है, एक में 60 प्रतिशत कार्य बाकी है और अंतिम पिलर पर तेजी से काम चल रहा है. प्रोजेक्ट को जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
महाकुंभ के लिए अस्थायी स्टील ब्रिज
महाकुंभ के दौरान प्रतापगढ़ और लखनऊ से आने वाले ट्रैफिक को संभालने के लिए अस्थायी स्टील ब्रिज बनाया गया था. आयोजन समाप्त होने के बाद इसे हटा दिया गया.
गुणवत्ता और सहयोग पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि ब्रिज निर्माण में जिला प्रशासन से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा. उन्होंने अवशेष कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेश वर्मा, रोहित मिश्रा (प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतु निगम), परवेज सुल्तान (जनरल मैनेजर, एसपी सिंगला), वरुण वार्ष्णेय (सहायक अधिशासी अभियंता, मॉर्थ) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
