प्रयागराज: जेल से छूट सकता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का हत्यारा अरुण मौर्य, राशन कार्ड से हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन तीनों में से एक आरोपी अरुण मौर्य जल्द ही जेल से छूट सकता है. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कादरवाड़ी गांव का रहने वाला अरुण नाबालिग है.

By Prabhat Khabar | April 20, 2023 11:05 AM

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इन तीनों में से एक आरोपी अरुण मौर्य जल्द ही जेल से छूट सकता है. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कादरवाड़ी गांव का रहने वाला अरुण नाबालिग है. दरअसल अरुण अपने परिवार के राशन कार्ड के अनुसार नाबालिग बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अरुण का जन्म 1 जनवरी 2006 को हुआ था. इस हिसाब से वह अभी 17 साल, 3 महीने और 18 दिन का ही हुआ है.

अतीक हत्याकांड में आरोपी अरुण मौर्य

अतीक और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी अरुण मौर्य अभी 18 साल का नहीं है. अरुण मौर्य के चाचा सुनील मौर्य ने दावा किया है कि अरुण को अपराध करने के लिए किसी ने गुमराह किया होगा.

पुलिस का दावा

प्रयागराज पुलिस ने बीते रविवार को एक बयान में आरोपी अरुण की उम्र 18 साल होने का दावा किया था. अरुण की गिरफ्तारी से जुड़ा एक मामला देख चुके वकील ने बताया कि पिछले साल फरवरी में अरुण को हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियार ले जाने के आरोप में जेल में बंद कर दिया था. उस समय वह नाबालिग था और उसकी रिहाई के आदेश दे दिए थे. जबकि पानीपत जिले के औद्योगिक क्षेत्र (सेक्टर 29) में आर्म्स ऐक्ट के तहत मामले में दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि अरुण का जन्म 1992 में हुआ था. जिसके अनुसार वह पूरे 31 साल का हो चुका है.

Also Read: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अभी तक नहीं पकड़ी गयी, कब्र पर चुपचाप फूल चढ़ाकर छिपी तो पुलिस ने तेज की खोज

बताते चलें कि अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ मर्डर केस में तीनों आरोपियों की चार दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. तीनों को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने पेश किया गया. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने तीनों हत्यारों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की रिमांड मांगी थी. अब कस्टडी रिमांड मिलने के बाद इनसे हत्यकांड को लेकर गहराई से पूछताछ शुरू हो गई है.

Next Article

Exit mobile version