Viral Video: क्रूरता की सारी हदें पार! ड्राइवर ने ऑटो में बांधकर कुत्ते को घसीटा, देखें वीडियो

Viral Video: ऑटो चालक ने कुत्ते को अपने ऑटो के पीछे रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. यह खौफनाक घटना कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव के पास की बताई जा रही है.

By Shashank Baranwal | May 12, 2025 2:15 PM

Viral Video: कुत्ते को दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है, लेकिन ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो चालक ने कुत्ते को अपने ऑटो के पीछे रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. यह खौफनाक घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव के पास की बताई जा रही है. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी ड्राइवर नितिन को गिरफ्तार कर लिया. (Trending Viral Video)

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

इस बर्बरता ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस (Noida Police) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले ने फिर एक बार समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता की कमी को उजागर कर दिया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से एक कार आ रही है, जिस पर बैठे किसी शख्स ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को इस मामले में पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. जांच में पाया गया कि यह ऑटो रिक्शा गांव डाढा निवासी नितिन का है. उन्होंने बताया कि नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/05/ssstwitter.com_1747038824725.mp4
Greater Noida Viral Video