Noida News: नोएडा के सेक्टर आठ में लगी आग, तीन बच्चियों की मौत, माता-पिता झुलसे
Noida News: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में तड़के झुग्गी बस्ती में आग लगने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को बचाया है.
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर (Noida News) में बुधवार तड़के सेक्टर-8 में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जल गए. हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई. जबकि पिता 60 से 70 प्रतिशत झुलसे हैं. उसे जिला अस्पताल से सफदरगंज अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 3-4 बजे के बीच आग लगने की सूचना है. आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फोरेंसिक टीम मौके पर है. झुग्गी में एक ही परिवार के 5 लोग थे. इसमें तीन बच्चियां एक साथ बेड पर सो रही थीं. जिनकी झुलसने से मौत हो गई. परिवार मैनपुरी से नोएडा आया था. पिता रिक्शा चलाता था.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर के ज़िला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, "घटना सुबह 3-4 बजे के बीच की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फोरेंसिक टीम मौके पर है और जांच की जा रही है…3 बच्चियों की… https://t.co/CZcTDwUZRy pic.twitter.com/MbRkvQrIP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
