कपड़ा व्यापारी की गाड़ी से 35 लाख रुपये बरामद
मेरठ : मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस ने जांच के दौरान कपड़ा व्यापारी की गाड़ी से 35 लाख रुपये बरामद किये हैं. व्यापारी द्वारा पैसों की सही जानकारी न देने पर थाना पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर पैसे को जब्त करा दिया. कपड़ा व्यापारी से अभी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, […]
मेरठ : मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस ने जांच के दौरान कपड़ा व्यापारी की गाड़ी से 35 लाख रुपये बरामद किये हैं. व्यापारी द्वारा पैसों की सही जानकारी न देने पर थाना पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर पैसे को जब्त करा दिया. कपड़ा व्यापारी से अभी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने कपड़ा व्यापारी और उसके ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले आयी है. इसके साथ ही, आयकर विभाग के अधिकारी भी थाने पर पहुंचकर सदर बाजार निवासी कपड़ा व्यापारी अनुज जैन से बरामद रकम की जानकारी लेने में जुट गये है.
सिटी एसपी अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान कपड़ा व्यापारी की गाड़ी में रखी गयी रकम संदिग्ध नजर आयी. जांच दल में शामिल पुलिस के कर्मचारियों ने जब पूछताछ शुरू की, तो कपड़ा व्यापारी ने माकूल जवाब नहीं दिया. इतनी बड़ी रकम की सही जानकारी न मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है.
