नोएडा में खोली अपराधियों के लिए कंपनी, कर्मचारी के रूप में प्रोफेशनल चोरों की भर्ती, जानें

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक अनोखी कंपनी खोलकर उसे चलाने का मामला सामने आया है, अभी तक आपने सुना होगा कि लोग कंपनी खोलते हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. नोएडा में कुछ लोगों ने एक ऐसी कंपनी खोली जिसमें सिर्फ और सिर्फ अपराधियों की भर्ती सुनिश्चित की गयी. इस कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 10:29 AM

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक अनोखी कंपनी खोलकर उसे चलाने का मामला सामने आया है, अभी तक आपने सुना होगा कि लोग कंपनी खोलते हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. नोएडा में कुछ लोगों ने एक ऐसी कंपनी खोली जिसमें सिर्फ और सिर्फ अपराधियों की भर्ती सुनिश्चित की गयी. इस कंपनी के कर्मचारियों के रूप में विशेष चोरों की भर्ती की गयी, ताकि वह घूम-घूमकर चोरी को अंजाम दे सकें. उसके बाद जब इसके बारे में पुलिस को पता चला तो.

पुलिसने कर्मचारी रखकर उनसे चोरी करवाने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया. नगर पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया किरविवार दोपहर को गश्त के दौरान थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 62 के पास से बंटी यादव, शैलेश यादव एवं चिंटू यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बंटी यादव इस गिरोह का सरगना है. उसने शैलेश एवं चिंटू को 20 हजार रुपए प्रतिमाह पर चोरी करवाने के लिए नौकरी पर रखा था.

उन्होंने बताया कि ये बदमाश सुबह से शाम तक नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में घूम-घूम कर चोरी करते हैं तथा चोरी का माल गिरोह के सरगना बंटी को लाकर देते थे। बंटी चोरी का सामान बेचता था. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सैकड़ों चोरी की वारदातें स्वीकार की है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन सहित सामान बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-
फेसबुक फोटो पर कमेंट में हुई बहसबाजी, गोलीबारी और मारपीट तक पहुंची