नाबालिग छात्र दो दिन से लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

नोएडा: शहर के सेक्टर-19 निवासी नौ वर्षीय बालक पिछले दो दिन से घर से लापता है, इस संबंध में बच्चे के मामा ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि अमिताभ कुमार ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि सेक्टर-19 के ए-602 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 3:59 PM

नोएडा: शहर के सेक्टर-19 निवासी नौ वर्षीय बालक पिछले दो दिन से घर से लापता है, इस संबंध में बच्चे के मामा ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि अमिताभ कुमार ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा है कि सेक्टर-19 के ए-602 में रहने वाला उनका भांजा मानस (नौ) 26 दिसंबर से लापता है.

कुमार ने अपनी शिकायत में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. अभी तक परिजनों को फिरौती के लिए कोई फोन आने की सूचना नहीं है. पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-
PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला, नोएडा में भटका था काफिला, 2 पुलिसकर्मी निलंबित