बसपा नेता ने किया सरकारी जमीन पर कब्जा, नोएडा प्राधिकरण ने बसपा नेता समेत तीन पर दर्ज करायी प्राथमिकी

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बसपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कथित तौर रूप से कब्जा करने का मामला दर्ज कराया है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अविनाश दीक्षित ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर इंजीनियर महेश शर्मा एवं लेखपाल जितेंद्र गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 2:41 PM

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण ने बसपा नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कथित तौर रूप से कब्जा करने का मामला दर्ज कराया है. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अविनाश दीक्षित ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर इंजीनियर महेश शर्मा एवं लेखपाल जितेंद्र गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि विजेंद्र, संजीव तथा सुमित नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं. बताया जाता है कि आरोपितों में से एक विजेंद्र बसपा का नेता है.