नोएडा : युवती ने लगाया चलती कार में दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा:यूपीमें नोएडाके थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक युवती ने एक व्यक्ति पर उसे बेहोश कर चलती कार में उससे कथितदुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अनवीश दीक्षित ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाली युवती एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. उसका आरोप है कि 29 नवंबर वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 5:57 PM

नोएडा:यूपीमें नोएडाके थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक युवती ने एक व्यक्ति पर उसे बेहोश कर चलती कार में उससे कथितदुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अनवीश दीक्षित ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाली युवती एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. उसका आरोप है कि 29 नवंबर वर्ष 2015 को वह किराये का मकान ढूंढने के लिए पर्थला गांव के रहने वाले जयवीर यादव के यहां गयी थी. उस समय उसकी तबीयत खराब थी. जयवीर ने उसे दिल्ली के इरविन अस्पताल में उपचार कराने का भरोसा दिलाया. अगले दिन वह उसे अपनी कार में लेकर दिल्ली के लिए चला.

दीक्षित के अनुसार, एमिटी यूनिवर्सिटी के पास आरोपी ने अश्लील हरकत शुरू कर दी. युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके मुंह पर नशीले पदार्थ वाला रुमाल रखकर उसे बेहोश कर दिया. जब युवती को होश आया तो वह हरियाणा के सूरजकुंड क्षेत्र में थी. मामले की शिकायत उसने 2015 में ही दिल्ली के दरियागंज थाने में करायी. यह घटना नोएडा की है और वहां की पुलिस ने कल यह मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.