मंदिर में आरती कर रही लड़की को छलनी कर भागा आशिक! गोलियों से गूंज उठा शिवधाम

Mainpuri News: मैनपुरी के शिव मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने तीन गोलियां मार दीं. घायल छात्रा को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया. वारदात के बाद आरोपी भागा, लेकिन पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना का वीडियो वायरल है.

By Abhishek Singh | July 26, 2025 4:13 PM

Mainpuri News: मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के किला बजरिया मोहल्ले में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने रानी शिव मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय छात्रा पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं. मंदिर परिसर में अचानक हुई फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई.

खून से लथपथ छात्रा का वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद घायल युवती खून से लथपथ मंदिर में गिरी मिली. वहां मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया. इसी बीच घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि ‘प्रभात खबर’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी धराया

घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और इलाके की घेराबंदी कर दी. कुछ ही देर बाद सिरफिरे युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले से युवती को जानता था और एकतरफा प्रेम में इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया.

मंदिर में आरती कर रही लड़की को छलनी कर भागा आशिक! गोलियों से गूंज उठा शिवधाम 2

पूरे जिले में दहशत और आक्रोश

दिनदहाड़े मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.