UP Weather News: यूपी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, 32 की मौत, वाराणसी में आसमान में फंसे रहे 3 विमान

UP Weather News: यूपी में आंधी-पानी ने सोमवार दोपहर से पहले अपना भयावह असर दिखाया. प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर जिलों में तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिली,लेकिन बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हुई.

By Prabhat Khabar | May 24, 2022 7:43 AM

UP Weather News: यूपी में आंधी-पानी ने सोमवार दोपहर से पहले अपना भयावह असर दिखाया. प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर जिलों में तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिली,लेकिन बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हुई. आंधी-बारिश की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार अभी 28 मई तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ने सोमवार को आंधी, बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों की तत्काल मदद करें और उन्हें राहत दिलाएं.बता दें कि आंधी बारिश से लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में 12, बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश में 7, रुहेलखंड में 4, पूर्वी उत्तर-प्रदेश में 6 और पश्चिमी यूपी में 3 लोगों की मौत हो गई. तेज आंधी के कारण आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं राजधानी लखनऊ समेत कई जगह तार व खंभे टूटने से घंटों बिजली गुल रही.

Also Read: UP Budget Session 2022: बजट सत्र के दौरान अंधेरे में डूब गया विधान भवन, तीन इंजीनियर निलंबित, एक बर्खास्त
वाराणसी में आसमान में फंसे रहे 3 विमान

मौसम विभाग के अनुसार कि अगले दो दिन तक इन सिस्टमों का असर रहेगा. मंगलवार को भी बारिश की संभावना है. उधर, वाराणसी एयरपोर्ट पर आंधी के बाद धुंध छा जाने से विमानों की लैंडिंग भी प्रभावित हुई है. वाराणसी में सोमवार को अचानक से धूल भरी आंधी चलने की वजह से विमान लगभग एक घण्टे तक आसमान में चक्कर लगाते रहे. असामान्य हुए मौसम की वजह से एक घंटे तक वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग नहीं हुई. मौसम सामान्य होने पर 5 बजे के बाद विमानों की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई, उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version