अयोध्या में हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण को यूपी सरकार ने किये 525.92 करोड़ रुपये निर्धारित

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने 525.92 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं. लोकसभा में रेवती त्रिपुरा और मनोज तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से अयोध्या हवाई अड्डे को पहले चरण में 180-200 सीटों वाले विमानों के लिए और दूसरे चरण में वृहद आकार वाले विमानों के प्रचालन के लिए विकसित करने का अनुरोध किया था.

By Agency | September 22, 2020 9:55 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने 525.92 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं. लोकसभा में रेवती त्रिपुरा और मनोज तिवारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से अयोध्या हवाई अड्डे को पहले चरण में 180-200 सीटों वाले विमानों के लिए और दूसरे चरण में वृहद आकार वाले विमानों के प्रचालन के लिए विकसित करने का अनुरोध किया था.

नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘अयोध्या में हवाई अड्डे के लिये भूमि अधिग्रहण करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने 525.92 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं.” हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे के विकास के लिये भूमि का अधिग्रहण जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या द्वारा किया जा रहा है और एएआई द्वारा हवाई अड्डे का निर्माण, विकास और प्रचालन किया जाना संभावित है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version